विष्णुगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की मौत बीते 18 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक में हो गई। गुरुवार को मृतक का शव उनके पैतृक गांव लाया गया। मृतक छोटका मांझी (28) पिता स्व. महा मांझी प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत उरगी घुटियाटांड़ के रहने वाले थे। बताया जाता है कि घर-परिवार की दयनीय आर्थिक दशा को देखते हुए वे बीते एक माह पूर्व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में बतौर मजदूर काम करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक गए हुए थे। इस बीच काम के दौरान बीते 18 नवंबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय परसानगर के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बच्चों के सिर पर से पिता का साया उठ जाने से वे भी बिलखते रहे। इधर, गुरुवार को एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही पत्नी की करुण दहाड़ से सभी की आंखे नम हो गई। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो ने परिजनों को ढांढ़स देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। स्थानीय मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।