Barkagoan News: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रखंड के बादम पंचायत में हो रही आम बागवानी का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के द्वारा किया गया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की वृद्धि व लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए आम बागवानी से लोगों को आय बढ़ेगी, लहलहाते हुए आम के पौधे को देखकर काफी खुशी महसूस हुआ।
यह योजना गरीबों के लिए कल्याणकारी हैं। इस योजना से जहां लाभुकों को आय में बढ़ोतरी होगी, वहीं दूसरी ओर उनका जीवन स्तर भी काफी ऊंचा होगा। खाली जमीन पर कृषि कार्य भी कर सकते हैं , जिससे आर्थिक स्थिति मजबूती होगी। मौके पर बीपीओ अरुण पासवान, हीरो महतो ,आवास कोऑर्डिनेटर विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।