Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: जनाजा शेड निर्माण का जिप सदस्य यासमीन निशा ने किया...

Barkagaon News: जनाजा शेड निर्माण का जिप सदस्य यासमीन निशा ने किया शिलान्यास

Barkagaon News: बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत में 15 वे वित्त आयोग योजना जिला परिषद मद से लगभग 10 लाख की लागत राशि से जनाजा शेड का निर्माण किया जाएगा। जिसे लेकर जनाजा शेड का शिलान्यास बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने किया।इस मौके पर जिप सदस्य यासमीन निशा ने कहा कि यहाँ कब्रिस्तान और कर्बला सामने होने की वजह से खास कर के बरसात के दिनों में जनाजा शेड नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।अब जनाजा शेड बनने से परेशानियो से निजात पाया जाएगा।

ग्रामीणों की पूल निर्माण मांग को लेकर जिप सदस्य ने कहा कि जिस सड़क से होकर लोग जनाजा लेकर कब्रिस्तान जाते हैं इस सड़क पर कब्रिस्तान जाने में नदी पड़ती है जिससे बरसात के दिनों में जनाजा लेकर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसके लिए भी मैं प्रयास रत हूं और बहुत जल्द पुल का निर्माण हो जाएगा।इसके लिए आवेदन भी दिया जा चुका है।

जनाजा शेड सिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर सिरमा पंचायत मुखिया इसमत आरा ,पंचायत समिति सदस्य शबनम प्रवीण , मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद साहब , जिप प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम , समाज सेवी सोनू इराकी , जानिसार आलम , मोहम्मद इंतेसार , सदर डॉक्टर मोहम्मद आवेश , हाजी मोहम्मद सफीउल्लाह , सदर पंडरिया मो सनाउल्लाह , वार्ड प्रतिनिधी मोहम्मद अमानत , मोहम्मद नईम , मोहम्मद सउद , मो तारीख , मो. अफसर , मो. हिसामुद्दीन , मो मुन्ना, के अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular