Barkagaon News: बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव के तेली मोहल्ला स्थित छोटकी तालाब के पास दो पुआल के मचान जलकर राख हो गए। ये मचान किसान छोटी साव और जीतन साहू के थे।
मचान के नीचे खूँटे में बँधा जानवर आग लगने के दौरान रस्सी तोड़कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। हालांकि, इस घटना में जानवर बुरी तरह जलकर घायल हो गया। आग लगने का कारण आसपास मौजूद कोयला पोड़ा से उठी चिंगारी को माना जा रहा है।
आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे दोनों मचान जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों और प्रबुद्ध जनों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
आग बुझाने में मुख्य रूप से शंकर साव, जितेंद्र राम, प्रमोद राम, नवीन कुमार, मनोज कुमार, डब्लू साव, सुरेंद्र पासवान, अजीत राम, सूरज कुमार, राहुल कुमार समेत कई अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।