- मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एचपीसीए के तहत मिले : रोशनलाल चौधरी
Barkagaon News: बड़कागांव सोनबरसा स्थित नर्सिंरी बगान में विस्थापित प्रभावित कामगार संघर्ष समिति सोनबरसा के तत्वाधान में बैठक की गई।इस बैठक में मुख्य अथिति बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और विशिष्ट अथिति पूर्व विधायक लोकनाथ महतो उपस्थित होकर मजदूरों की बातों को विस्तार से सुनते हुए इस पर कम्पनी प्रबंधन से बात कर हल निकालने का भरोसा दिया।
विधायक रोशनलाल चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की मै आपके हर कदम के साथ हूँ, आपकी मांगे जायज है। इस पर ईमानदारी से पहल कर संबंधित विभाग से अविलंब उचित कदम उठाने के लिए वार्ता कर आगे की कार्रवाई के लिए मांग रखूँगा। कोल कम्पनियो द्वारा मजदूरों पर शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा। मै आप सभी का आवाज बन कर हमेशा आपके उचित मांगो पर मुखर रहूँगा । बैठक में यह भी निर्णय हुआ की मांगो पर कंपनी प्रबंधन जल्द विचार नही करती है तो आंदोलन कर हड़ताल किया जाएगा जिसकी जवाबदेही कंपनी प्रबंधन पर होगा।