Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: इंटर आर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय समान्य ज्ञान दिवस मना

Barkagaon News: इंटर आर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय समान्य ज्ञान दिवस मना

Barkagaon News: इंटर आर्ट्स कॉलेज बड़कागांव में सामान्य ज्ञान दिवस के अवसर पर इंटर आर्ट्स के प्रथम ,द्वितीय वर्ष के विज्ञान और कला के विद्यार्थियो के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे साइंस और आर्ट्स के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम उदित कुमार , द्वितीय शशिकांत कुमार और तृतीय ज्योतिबिंदु और आकाश कुमार रहा । जिन्हे प्राचार्य मो अली ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता परीक्षा लेने से बच्चो के बीच आगे बढ़ने और पढ़ने की लालसा बढ़ती है और आगे वे बेहतर करते हैं।
खोरठा व भूगोल शिक्षक मिथलेश ने राष्टीय सामान्य ज्ञान दिवस की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक रागिब अफजल,अवधेश ,सुमित, रेणु,संजय ,पप्पू और अकाउंटेंट जफर ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular