Sunday, March 9, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: पत्रकार राजेश को पितृ शोक पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया

Barkagaon News: पत्रकार राजेश को पितृ शोक पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया

Barkagaon News: पत्रकार राजेश प्रजापति के पिता 85 वर्षीय महुगाई खुर्द निवासी सुखदेव प्रजापति का निधन बृहस्पतिवार को उनके आवास महुगाई खुर्द गांव में हो गई। बताते चलें सुखदेव प्रजापति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार महुगाई खुर्द शमशान घाट में किया गया। मुखग्नि उनके पुत्र पत्रकार राजेश कुमार ने दिया। उनके निधन से निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।

शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पत्रकार उग्रसेन गिरी, दीपक सिन्हा, नरेश कुमार, उमेश दांगी, संजय सागर, शिव शंकर कुमार, पिंटू कुशवाहा , रितेश ठाकुर, अमित मालाकार, शमशेर आलम ,रंजीत साव, बिरेंद्र कुमार, विकास रंजन चौरसिया, आनंद राज, संजय राम, बेलाल सगीर , रियासत हसन, विक्की करमाली, उपेंद्र कुमार, आशीष कुमार, पंकज ठाकुर, आरिफ वकार उर्फ शहंशाह व प्रखंड के तमाम पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular