- घूसखोरी पर लगाम लगाएं, जनता से मित्रवत व्यवहार के साथ समय पर काम निपटाए अधिकारी : विधायक
Barhi News: बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने गुरुवार को बरही प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो एवं अंचलाधिकारी अमित किस्कू ने विधायक मनोज कुमार यादव को संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान विधायक ने प्रखंड एवं अंचल के सभी विभाग के विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो और अंचल अधिकारी विमल किस्कू को अपने-अपने कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया तथा जनहित के लिए कार्य करने की निर्देश दिया ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो। उन्होंने नए आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल, चिकित्सालय, बिजली, मनरेगा से सम्बंधित संचालित योजनाओं, अंचल के कार्यों में मोटेशन, आय आवासीय, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य समय पर करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक को अपने अपने पंचायत में बायोमेट्रिक हाजरी लगाने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को समयावधि पर धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता के सभी समस्याओं को बारीकी से सुन काम करें। किसी प्रकार से कोई भी शिकायत जनता के द्वारा नही मिले।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि विधायक द्वारा दिए गए सभी आदेशों का अक्षरशः अनुपालन करें ताकि लोगों का काम समय पर हो सके। विधायक मनोज कुमार यादव ने विशेष रूप से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई विमल कुमार, बिजली विभाग के जेई अभिषेक आनंद, करसो की पंचायत सचिव को फटकार लगाई एवं सप्ताह में एक दिन प्रखंड कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि राशन कार्डधारियों को समय पर राशन दें। मनरेगा बीपीओ को योजनाओं का स्थल निरीक्षण व वेंडर से अवैध वसूली पर फटकार लगाई।
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्या प्रीती गुप्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया शमशेर आलम , मोतीलाल चौधरी, सरिता देवी , नीलम देवी, कुमारी मीरा, मूर्ति देवी, राजन यादव, हरेंद्र गोप एवं मो मंसूर समेत सैकड़ो अन्य लोग मौजूद थे।