Saturday, January 17, 2026
HomeNewsBarkagaon News: बादम कोल खनन परियोजना के लिए बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के...

Barkagaon News: बादम कोल खनन परियोजना के लिए बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन

Barkagaon News: एनटीपीसी NTPC बादम कोल खनन परियोजना के एम डी ओ कंपनी बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के द्वारा बड़कागांव प्रखंड के अंबाजीत गांव स्थित दुर्गा मंडप के समीप ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा के अगर हमारी मांगे पूरी की जाती है तो हमलोग कंपनी का समर्थन करेंगे। हमारी मुख्य मांगे कंपनी में रोजगार में स्थानीय ग्रामीणों और रैयतों को प्राथमिकता दी जाए, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी और बिजली की सुविधा की गारंटी अगर कंपनी के द्वारा दी जाएगी तो हमलोग कंपनी का समर्थन करेंगे।

कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा के हमलोग बहुत दिनों से ग्रामीणों के साथ मीटिंग के प्रयास में थे। काफी प्रयास के बाद मीटिंग हो सका है। ग्रामीणों की जो मांग है वो जायज है। ग्रामीणों के द्वारा जो मांग की गई है उसे शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। खनन क्षेत्र के प्रभावित हर एक गांव से लोगों का कमिटी बनाया जाएगा और कमिटी के माध्यम से क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular