Wednesday, March 12, 2025
HomeBusinessBarkagaon News:एनएमएल बादम कोयला खनन परियोजना के द्वारा 2500 कंबल का वितरण...

Barkagaon News:एनएमएल बादम कोयला खनन परियोजना के द्वारा 2500 कंबल का वितरण किया गया

Barkagaon News: एनएमएल बादम कोयला खनन परियोजना के द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्दी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय परियोजना प्रभावित गांवों एंव आस पास के गांवों में कंबल वितरण की शुरुआत किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अब तक अम्बाजीत, मोतरा, बादम, रूदी, दिघि, बेस और होरम जैसे गांवों में लगभग 2500 कंबल वितरित किए जा चूके है।

इस पहल का मुख्य उददेश्य ग्रामीणों को ठण्ड से राहत प्रदान करना है। आने वाले दिनों में राउतपारा, फुलांग सहित अन्य गांवों के ग्रामीण भी इस पहल से लाभान्वित होगें। ऐसी अन्य कल्याणकारी कार्यक्रम सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत एनएमएल बादम कोयला खनन परियोजना द्वारा समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular