- स्मार्ट फ्लीट से डीजल भरवाएं और 5 लाख का बीमा मुफ्त पाएं : रमेश पंडित
Barhi News : बरही गया रोड स्थित होटल आकाश पैलेस में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड स्मार्ट फ्लीट ड्राइवर इंश्योरेंस के तहत मृतक ड्राइवर के पत्नी को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया। बता दें कि 20 अगस्त 2024 को बरही रेलवे स्टेशन रोड निवासी रमेश पंडित का ट्रेलर 20 अगस्त 2024 को किशनगंज बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें ट्रेलर चालक लखेंद्र कुमार ग्राम पोखरेरा प्रखंड तरैया जिला सारण बिहार निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं मंगलवार को मृतक चालक की पत्नी प्रियंका कुमारी को 5 लाख का मुआवजा दिया गया।
इस दौरान रमेश पंडित ने बताया कि स्मार्ट फ्लीट वाहन चालकों को इंश्योरेंस देती है जो निःशुल्क होती है। जिसमें ड्राइवर को 5 लाख और सहायक ड्राइवर को 2 लाख रुपए का सहयोग राशि दिया जाता है। इस दौरान स्मार्ट फ्लीट अधिकारी घनश्याम एम. गुलवानी, हजारीबाग सेल सरिया के ग्राहक सेवा अधिकारी भगवान शाह एवं डाल्टनगंज सेल सरिया ग्राहक सेवा अधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने मौके पर मौजूद ट्रक मालिकों को संयुक्त रूप से स्मार्ट फ्लीट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर भागीदारी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल पंडित, दिनेश प्रजापति, श्याम सिंह, महेंद्र रजक एवं विजय प्रजापति समेत दर्जनों अन्य मोटर मालिक मौजूद थे।