Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: बगोदर में सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के...

Bishnugarh News: बगोदर में सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ की एक महिला की मौत जीटी रोड बगोदर में सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान हो गई। मृतका फगुनी देवी प्रखंड के चलकरी गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर में जीटी रोड लक्षीबागी में सड़क पार करने के दौरान महिला को ट्रक ने ठोकर मार दिया था। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी। घटना के बाद ट्रक को खड़ा कर चालक फरार हो गया था।

ट्रक को बगोदर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर, घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रांची से पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतका का शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बगोदर के झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मृतका का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular