Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsBarhi News : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में भुक्तभोगी ने...

Barhi News : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में भुक्तभोगी ने थाना में दिया आवेदन

Barhi News : दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामला पदमा थाना क्षेत्र का है। भुक्तभोगी ग्राम भंडारा निवासी जगदीश साव ने पदमा ओपी में आवेदन देकर उचित न्याय का गुहार लगाया है।

आवेदन के माध्यम से बताया है कि सुबह घर से जानवर निकालने के समय हरवे हथियार के साथ घात लगाकर बैठे प्रभु साव, संजय साव, राजू साव तीनों का पिता ननकू साव व लक्ष्मण साव, गुरु समय साव दोनों के पिता डेगन साव एवं ढालो साव पिता सेवल साव, निरंजन साव,जीवलाल साव पिता ढालो साव, ननकू साव पिता सेवल साव ने गाली गलौज करते हुए हारवे हथियार के साथ मेरे पुत्रों एवं वधुओं के साथ जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से मेरा परिवार में जगदीश साव पिता स्व सेवल साव, रामजी साव पिता जगदीश साव, मालती देवी पति शिव पूजन साव को पैर, माथे और सीना में गंभीर रूप से घातक चोट लगी है। यहां तक कि मेरे घर का सामान को क्षति पहुंचाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular