Thursday, January 9, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : सामाजिक समरसता रथ का विहिप ने किया स्वागत

Barhi News : सामाजिक समरसता रथ का विहिप ने किया स्वागत

Barhi News : विश्व हिंदू परिषद बरही ने हजारीबाग विभाग द्वारा चलाए गए सामाजिक समरसता रथ का रसोइया धमना टोल प्लाजा पर स्वागत किया। जहां से विश्व हिंदू परिषद की जिला एवं प्रखंड टोली अपने देख रेख में रसोइया धमना दुर्गा मंदिर में अल्प विश्राम की व्यवस्था की आम जनमानस की भीड़ रथ को देखने के लिए उमड़ पड़ी। लोग रथ को देखकर काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय योजना के तहत यह रथ हजारीबाग विभाग के द्वारा हजारीबाग, चतरा कोडरमा और गिरिडीह जिले जन जागरण के साथ साथ श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने के उद्देश्य से की गई है।

इस रथ कि उद्देश्य सनातन समाज में विगत कालखंड में सामाजिक भेदभाव को मिटाकर समरस समाज का निर्माण करना है जिस प्रकार से भगवान राम ने निषादराज, भील और अन्य जनजातियों से मिलजुल कर समाज में एकता का भाव जगाया और समरस समाज के लिए माता शबरी के जूठे बेर भी खाए। इस प्रकार यदि हम सभी सनातनी मिलकर संकल्प लें कि सामाजिक भेदभाव मिटाकर हम सब केवल सनातनी हिन्दू बनें अभी हमारा देश और धर्म सुरक्षित रहेगा नहीं तो हम वर्तमान में बांग्लादेश और तालिबान के कार्यों को देख रहे हैं जो अपनों के नहीं हो सके वो हमारे नहीं होंगे। ऐसी स्थिति में हमारी सनातनी समरसता से भरा एकजुट समाज ही काम आयेगा।

मौके पर पर विभाग मंत्री अनूप यादव, प्रांतीय मार्गदर्शक मंडल संयोजक स्वामी कृष्ण चेतन ब्रह्मचारी, जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, जिला गौ रक्षा प्रमुख इंद्रदेव गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन केसरी, प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर, सह मंत्री प्रदीप चंद्रवंशी, बजरंग दल सहसंयोजक नितेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय राणा, प्रभु राणा, चंदन केसरी, जय प्रकाश प्रजापति, संजय साव, बीरेंद्र साव, विशाल, रवि शंकर कुमार, राजदेव यादव, शोभा रानी, कलावती देवी, अभिषेक कुमार, महेश साव, कमलेश कुशवाहा, सुमित शर्मा, सुरेंद्र यादव, गिरिराज साव,बंगाली साव, आद्या कुमारी, लोकनाथ साव, विजय राणा, केदार राणा, रंजीत कुमार यादव, दिनेश राणा एवं छत्रु यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular