Wednesday, April 23, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: जैन साध्वी लयस्मिता एवं उनकी टीम की विहिप ने किया...

Barhi News: जैन साध्वी लयस्मिता एवं उनकी टीम की विहिप ने किया स्वागत

  • विश्व के कल्याण के लिए धर्म व संस्कृति के रक्षार्थ करें कार्य: लयस्मिता

Barhi News: रांची से चलकर वाराणसी जा रही जैन साध्वी की टीम का बरही विश्व हिन्दू परिषद ने स्वगात किया और इनके अल्पाहार एवं ठहराव की व्यवस्था रसोइया धमना दुर्गा मंदिर परिसर में की। इस टोली में पांच साध्वी हैं जो पूजनीय लयस्मिता जी के साथ पदयात्रा करते हुए रांची से वाराणसी तक जायेंगी। यहां भक्तों और दर्शनार्थियों को संबोधित करते हुए परम पूजनीय साध्वी लयस्मिता ने कहा हम सभी को मिलजुलकर अपने कर्म एवं आस्था से देश और धर्म की रक्षा करनी है।

इसमें देश की युवा शक्ति की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है जो देश की वर्तमान परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए देश की दिशा और दशा दोनों को बदल सकती है । वहीं संत समाज के मार्गदर्शन में सनातन धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।हम सभी विश्व के कल्याण की कामना करनेवाले लोग हैं जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं और इस परंपरा के निर्वहन में हमारी युवा पीढ़ी की भूमिका बहुत प्रभावी होगी । इसके लिए युवाशक्ति को प्रभावी मार्ग दर्शन प्रशिक्षण और कुशल नेतृत्व की आवश्यकता है । इसलिए आप सब युवा अपने धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार हो जायें। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के हजारीबाग जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष निरंजन केशरी, प्रखंड सह मंत्री प्रदीप चंद्रवंशी, बजरंग दल सह संयोजक नितेश कुमार , वीरेंद्र कुमार ,बद्री साहू ,उप मुखिया वीरेंद्र साहू आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular