Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह...

Barhi News : श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

  • पूर्व प्रधानमंत्री अपनी दूरदृष्टि से भारत को एक नई दिशा दी : रोहित सिंह

Barhi News : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में रात 8:51 बजे हुआ। वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने मौन धारण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति के एक ऐसा सितारा थे, जिनका योगदान देश के विकास में अतुलनीय है। वे न केवल एक कुशल प्रधानमंत्री थे, बल्कि एक उत्कृष्ट अर्थशास्त्री भी थे, जिन्होंने अपनी दूरदृष्टि से भारत को एक नई दिशा दी। प्रधानाचार्य ने उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में देश को आर्थिक संकट से उबारे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular