Thursday, November 21, 2024
HomeNewsBarhi News: आर एन वाई एम कॉलेज में जनजातीय जागरूकता दिवस का...

Barhi News: आर एन वाई एम कॉलेज में जनजातीय जागरूकता दिवस का आयोजन

Barhi News: रामनारायण यादव मेमोरियल महाविद्यालय बरही में एनएसएस की ओर से जनजातीय जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ बिमल किशोर ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा भारत तभी आगे बढ़ेगा जब जनजातीय समाज के लोग जागरूक होंगे। जनजातीय समाज को आरक्षण वर्षों से सरकार देती आ रही है फिर भी आज़ जनजातीय समाज के लोग पीछे है । इन्हें आगे आने के लिए शिक्षा, स्किल, सामाजिक, आर्थिक सांस्कृतिक , राजनीतिक आदि क्षेत्रों में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने होंगे। जब तक जागरूक नहीं होंगे, तब तक जनजातीय समाज का समावेशिक विकास नहीं हो पाएगा।

एन एस एस एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्षा डॉ अरुणा रानी ने कहा भगवान विरसा मुंडा आदिवासी समाज विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए थे,वे एक स्वतंत्रता सेनानी थे। देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जनजातीय जागरूकता दिवस अभियान की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से 2021 में प्रारंभ हुआ था ।आज देश के हर शैक्षणिक संस्थानों में जनजातीय जागरूकता दिवस 15-26 नवंबर के बीच मनाया जा रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्षा डॉ ब्रह्मदेव मोदी ने दिया । उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किए हैं कि जनजातीय जागरूकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित,कला, निबंध, पेंटिंग, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, स्किल आदि विषयों में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें और बेहतरीन प्रदर्शन करते वाले को 26 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular