- खोरठा एल्बम के निर्माण से स्थानीय कलाकारों को भी मिलने लगे है मौका: मनोज यादव
Barhi News: बरही प्रखंड परिसर स्थित राज आर्यन डांस एकेडमी में रविवार देर शाम समारोह आयोजित कर खोरठा एल्बम घुंघरू लगल साड़ी की लॉन्चिंग किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनोज कुमार यादव ने इस एल्बम को बिन्नी यादव ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर लॉन्च किया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार यादव ने यूट्यूब पर स्क्रीनिंग कर एल्बम का शुभारंभ करते हुए कहा कि बरही जैसे शहर में खोरठा वीडियो एल्बम की शूटिंग व लॉन्चिंग होना बरही के कलाकारों के प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा । इससे नए कलाकारों के लिए एक प्लेटफार्म मिलती है । जहां वे अपने अंदर छीपे प्रतिभा को क्षेत्र में दिखा सके। इस अवसर पर खोरठा वीडियो एल्बम के पूरी टीम मिलकर विधायक एवं अन्य अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
विधायक ने कलाकार अभिनेता विनोद यादव, अभिनेत्री लिशा डायरेक्टर एवं कैमरामैन संतोष राणा ,डांस मास्टर राज आर्यन, प्रख्यात कुमार को भी बुके एवं मोमेंटो देकर उनका हौसला वर्धन किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता, गुरुदेव गुप्ता, पूर्व मुखिया हरेंद्र गोप, डांस गुरु सुनील निषाद, संतोष निषाद, मंटू जायसवाल, सचिन यादव, अजीत दास, सुनील कुमार उर्फ छोटू , प्रदीप कुमार पांडे, डांसर मुकेश उर्फ गोविंदा, प्रख्यात उर्फ सेतु, विकाश विश्वास ,डायरेक्टर एवं कैमरामैन संतोष राणा अभिनेता विनोद यादव, अभीनेत्री लिशा वर्मा, डांस मास्टर राज आर्यन उर्फ छोटी, और इस शुभ अवसर पर कई वरिष्ठ समाजसेवी एवं कलाकार उपस्थित रहे।