Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : मल्लाहटोली में बनाई गई मिनी कलकत्ता, मॉनेस्ट्री मंदिर रहा...

Barhi News : मल्लाहटोली में बनाई गई मिनी कलकत्ता, मॉनेस्ट्री मंदिर रहा आकर्षक का केंद्र

Barhi News : नैसर्गिक सुषमा से अप्लावित वसंत के वातावरण में कला, विद्या, ज्ञान और सात्विकता की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा व भक्ति और के साथ मनाई गई। सरस्वती पूजा को लेकर इलाके गुलजार हैं। बरही मल्लाह टोली शान क्लब में मिनी कलकत्ता का आकर्षक पंडाल मोहल्ले के विक्की निषाद और राहुल निषाद के द्वारा बनाई गई, जो इस बार आकर्षक का केंद्र रहा।

क्लब अध्यक्ष बंटी निषाद ने बताया कि कलकत्ता महानगर की मुख्य आकर्षक केंद्रों को पंडाल में स्वरूप दिया गया है। जिसमें हावड़ा ब्रिज और हावड़ा स्टेशन के साथ विक्टोरिया हाउस, दक्षिणेश्वरी मंदिर, इंडियन गार्डन स्टेडियम शामिल है। वहीं गया रोड तेली टोला डायमंड क्लब के बोध गया के चर्चित थाई मॉनेस्ट्री मंदिर का पंडाल के सजावट के माध्यम से अध्यक्ष जीतू राणा के देख रख में दिया गया है।

हजारीबाग रोड में नवयुवक एकता क्लब, नवयुवक एकता क्लब, बाराताड का अंबेडकर क्लब, बरही डीह क्लब, तिलैया रोड का केशव क्लब, धनबाद रोड के सम्राट क्लब, विशाल क्लब, मासूम क्लब, नव जागृति क्लब, बॉय क्लब, न्यू प्रिंस क्लब, भुईया टोली कोनरा का हिम्मत क्लब आदि दर्जनों क्लबों में आर्कषक पंडाल की सजावट रही। शाति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मा सरस्वती की पूजा की धूम क्लबों में जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular