Barhi News : चौपारण के पांडेयबारा स्थित राज केशरी कंस्ट्रक्शन और कौशल इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा पिछले 9 महीनों से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके विरोध में मजदूर 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे है। वहीं बुधवार को जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने मजदूरों से मुलाकात कर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से टेलीफ़ोनिक बातचीत कर बकाया वेतन को जल्द भुगतान करने की बात कही।
मौके पर जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर दांगी, प्रखंड सचिव मनोज कुमार, सहसचिव श्याम दांगी, एवं लालधारी साव समेत धरना प्रदर्शन पर बैठे दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।