Barhi News: जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव ने मंगलवार को चंदवारा के मदनगुंडी में संचालित टोल प्लाजा पर तीन सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला समेत बरही विधानसभा क्षेत्र के लोग सभी वाहनों के कारोबार से जुड़े हुए है। जिसको लेकर लगातार इधर उधर जाना लगा रहता है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि झारखंड सरकार के नियमानुसार 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
कोडरमा जिला के jh 12 नंबर सहित बरही विधानसभा क्षेत्र के चारपहिया वाहन को छुट दें और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत 15 पंचायतों के ट्रेलर, हाइवा, टंकी गाड़ी, सवारी वाहन एवं पिकअप वाहन को छुट देने की मांग किया है। साथ ही साथ उन्होंने टॉल प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी मांगों पर जल्द विचार करते हुए हमारी मांग को पूरा करें। अन्यथा हम सभी स्थानीय लोग 12 दिसंबर को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस दौरान मौके पर सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।