Barhi News: नौनिहालों की देखभाल और उनके पोषण का दायित्व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की है। प्रखंड के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जिनका खुलने का कोई समय सीमा नहीं होता है। इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ रहा है। प्रखंड में सैकड़ों आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिसमें छह माह से तीन वर्ष व तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण होता है।
विभाग का उद्देश्य बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देते हुए गांव को कुपोषण मुक्त बनाना है। लेकिन, इस मुहिम पर लापरवाही का ग्रहण लगा हुआ है। केंद्र निर्धारित समय पर न खुलते है और न ही बंद होते है। ऐसे केंद्र पर पंजीकरण बच्चों का न तो प्राइमरी की शिक्षा मिल पा रही है और ना ही योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। इसी प्रकार का मामला बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 427 का है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। पूछे जाने पर सेविका संगीता देवी ने बताई कि प्रखंड मुख्यालय में मीटिंग था। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने बताया कि किसी भी कीमत पर समय से पहले आंगनबाड़ी को बंद नहीं करना है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।