Tuesday, July 29, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: जीपीडीपी के तहत ग्राम सभा का आयोजन

Barhi News: जीपीडीपी के तहत ग्राम सभा का आयोजन

Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को मुखिया अनीता देवी के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव एवं रोज़गार सेवक रामचंद्र पासवान शामिल हुए। इस दौरान पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि जीपीडीपी के तहत प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जाएगा।

पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने बताया कि पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर विकास करवाना हमारी प्राथमिकता हैं। ग्राम सभा के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में होने वाले दर्जनों कार्य योजनाओं का चयन किया गया है, ताकि सरकार के लक्ष्य के अनुसार विकास के कार्य को धरातल पर लाया जा सके। मौके पर सकलदेव कुमार पासवान, कंचन करकेटा, सोनी देवी, आशा देवी, अनीता, लीलावती देवी, सुरेंद्र यादव, देवंती देवी, ऊषा देवी, मुन्नी देवी एवं सुनीता लकड़ा समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular