Barhi News : बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो गुरुवार को कोल्हुआकला पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने पंचायत भवन में विकास कार्यों को लेकर बैठक की। बैठक में मुखिया मंगलदेव यादव समेत दर्जनों लाभुक मौजूद थे।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि मनरेगा के तहत बागवानी मिशन कार्यक्रम, 15वीं वित्त की योजनाएं, अबुआ आवास, मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा की। और लंबित आवास को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पंचायत सचिवालय पहुंचे और योजनाओं से संबंधित अधूरे पड़े फाइलों का निष्पादन करें। वहीं प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं जनसेवकों ने अपने – अपने पंचायत पहुंचकर लंबित आवास को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।