Thursday, April 24, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : यातायात नियम ताक पर रख फर्राटा भर रहे बच्चे,...

Barhi News : यातायात नियम ताक पर रख फर्राटा भर रहे बच्चे, हो रहे हादसे के शिकार

धनबाद रोड में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार नाबालिग घायल, एक रेफर

Barhi News : यातायात नियमों को रौंद कर सड़कों पर फर्राटा भरते बच्चों के साथ होने वाले हादसों के लिए काफी हद तक उनके अभिभावक भी जिम्मेदार है। जो बच्चे को खेलने कूदने के उम्र में बाइक दे देते है। बरही धनबाद रोड स्थित थाना के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार नाबालिग घायल हो गए। घायलों का पहचान सुजल कुमार वर्मा उम्र 15 वर्ष पिता नरेश वर्मा गौरियाकरमा, कृष कुमार यादव उम्र 15 वर्ष पिता योगेंद्र यादव कोनरा, अभिषेक कुमार उम्र 15 वर्ष पिता भागवत यादव श्रीनगर एवं मो आशिक आलम उम्र 15 वर्ष पिता मो फिरोज आलम कोनरा निवासी के रूप में हुई है।

वहीं पत्रकार प्रमोद विश्वकर्मा एवं स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं सुजल कुमार को गंभीर चोट होने के कारण सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों घायल एक ही बाइक पर सवार होकर बरही की और लौट रहे थे। इसी क्रम में बाइक असंतुलन होकर ट्रैक्टर से जा टकराया। जिसमें सभी घायल हो गए। इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को बाइक या स्कूटी ना दें। फिर स्कूल प्रबंधन भी इसमें सख्ती बरते और जो बच्चा बाइक लेकर स्कूल आता है तो उसे चेतावनी दें, अभिभावकों को बुलाकर समझाएं तो वे जरूर मानेंगे। अगर आगे से कोई नाबालिग बाइक चलाते पकड़े जाते है तो उसके अभिभावक के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही 25 हजार तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular