Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत के दौरवा कुंडवा में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौरवा कुंडवा में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख मनोज रजक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बरही मध्य क्षेत्र के जिप सदस्या मंजू देवी एवं जिप प्रतिनिधि गणेश यादव शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय में अध्यन्नरत कक्षा आठवीं के 16 छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख मनोज रजक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्नति का पहिया के माध्यम से प्रगति की सभी निरंतर बढ़ते रहे। साथ ही अपने स्वास्थ्य और पढ़ाई देते हुए इंटरनेट व मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि उन्नति का पहिया नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र – छात्राओं को स्कूल आने जाने में मिलेगी और सभी आसानी से स्कूल आ जा सकेंगे। कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकें, इसके लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका समेत दर्जनों छात्र – छात्राएं मौजूद थे।