Barhi News: चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत दैहर मोड़ के नजदीक बीते रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान मनीष कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता करुणा सिंह के रूप में पहचान की गई।
जिसके बाद शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल बरही भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बुधवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।