Barhi : चोरी से बिजली जलाने के आरोप में बरही के कनीय अभियंता ने पांच गांवों के 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। टोका लगाकर बिजली चोरी करने वालों पर क्षतिपूर्ति राशि 13110 रुपये दंड लगाया गया है। बिजली विभाग की टीम ने बरही के विभिन्न गांवों में अभियान चलाया।
जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें तिलैयाबस्ती के विजय राम, सीताराम राम, चंदाबिगहा गांव के मुरली यादव, बासुदेव यादव, विनोद यादव गुड़ियो गांव के महेश सिंह, विजैया गांव के संतोष पासवान, राजकुमार पासवान, बैजलाडीह गांव के मो सेराजुद्दीन, मो इम्तियाज, इरफान अंसारी, गरजामो गांव के फजू मियां, डपोक गांव के प्रकाश यादव, अनिल यादव, मुकेश पासवान, कार्तिक पासवान और सूरज पासवान शामिल हैं।