Tuesday, March 18, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: दुकान के सामने खड़ी पिकअप वैन चोरी

Bishnugarh News: दुकान के सामने खड़ी पिकअप वैन चोरी

Bishnugarh News: विष्णुगढ़-गोमियां रोड के नवादा में बुधवार की रात निर्माण इंडिया ट्रेडर्स नामक सीमेंट की दुकान के सामने खड़ी एक बोलेरो पिकअप वैन की चोरी हो गई। इसे लेकर वाहन मालिक नवादा निवासी मो. इसराइल अंसारी पिता मो. अब्दुल हमीद ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन दिया है। कहा है कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे पिकअप वैन (जेएच02बीके 6530) को दुकान के सामने खड़ी किए थे। इसके बाद अपने घर चले आए। गुरूवार की सुबह दुकान के पास जाने पर पिकअप वैन को नहीं पाया।

छानबीन में नवादा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी से फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि रात्रि करीब 1.53 बजे वाहन को अज्ञात लोग विष्णुगढ़ की ओर चलाकर जा रहे हैं। उन्होंने वाहन की खोजबीन करते हुए अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि इन दिनों विष्णुगढ़ इलाके में वाहन चोर काफी सक्रिय हैं। आए दिन बाइक चोरी के अलावा चार पहिया वाहन चोरी की घटनाएं हो रही है। इसके पूर्व भी करोंज मोड़ तथा बनासो से पिकअप वैन की चोरी हुई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular