- 18401 मतों के अंतर से राजद के रश्मि प्रकाश को किया परास्त
- सिमरिया से कुमार उज्ज्वल ने मनोज चंद्रा को 4001 मतों से किया पराजित
चतरा/कान्हाचट्टी:-चतरा विधान सभा से लोजपा के जनार्दन पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजडवके रश्मि प्रकाश को 18401 मतों के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की।जनार्दन पासवान के चुनाव जीतने के बाद उनके प्रशंसको और शुभचिंतको ने उन्हें जित की बधाई देने लगे हैं।छठे राउंड की गिनती तक रश्मि प्रकाश बढ़त बनाई हुई थी लेकिन सातवें राउंड से जनार्दन पासवान ने बढ़त बना ली जो अंत तक बढ़त बनाए रहे।जैसे जैसे पासवान जी की बढ़त की खबर आता था भाजपा खेमा उत्साहित होकर आतिशबाजी भी जम कर कर रहे थे।चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट(प्रमाण) जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।जीत के प्रमाण पत्र लेकर वे अपने प्रशंसकों के बीच पहुंचे ।उससे पहले जैसे ही जीत की सूचना सांसद कालीचरण सिह को मिली वे भी आकर नव निर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान एवं सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास को बधाई दिए।सांसद श्री सिंह ने कहा कि चतरा की दोनों सीटें एन डी ए के पक्ष में जीत दर्ज हुई है।उन्होंने दोनों विधान सभा के वोटरों को आभार ब्यक्त किया।वहीं विधायक श्री पासवान ने कहा की चतरा विधान सभा की जनता मुझे जो प्यार दिया है मैं शुक्रगुजार हूं।उन्होंने कहा कि अब चतरा से भ्र्ष्टाचार को खत्म करना मेरी पहली प्रथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि धनबल हारा और जनबल जीता।चतरा कॉलेज चतरा में मतगणना केंद्र में उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर बेहतर ब्यवस्था किया गया था।आरक्षी अधीक्षक भी पल पल की सुरक्षा का जाय जा ले रहे थे।
चतरा से बिना दल के जीता लोजपा:- चतरा विधान सभा मे लोजपा का कोई जनाधार या पार्टी का फल का कोई जनाधार नहीं फिर भी लोजपा ने परचम लहरा ही दीया।चतरा में दल नहीं दिल की जीत हुइ है।अर्थात चतरा की जनता जनार्दन पासवान के ब्यवहार विचार और शालीन स्वभाव को देखकर अपना मत दिया।
सिमरिया विधान सभा से भाजपा के कुमार उज्ज्वल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जे एम एम के मनोज चंद्रा को 4001 मतों से पराजित कर दिया।शुरुआती रुझान में तो मनोज चंद्रा बढ़त बना लिया था लेकिन कुछ राउंड की गिनती के बाद कुमार उज्ज्वल आगे निकल गए जो अंत तक बढ़त बनाए रहे।कुमार उज्ज्वल के जीत के बाद उनके दल के लोग उन्हें बधाई दी।भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिह ने कहा कि सिमरिया विधानसभा हमेशा से भाजपा जीती है और आगे भी जीतेगी।