Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: भामाशाह सरस्वती शिशु मंदिर में स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

Barhi News: भामाशाह सरस्वती शिशु मंदिर में स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में दशम के भैया–बहनों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की भुमिका आचार्या जुली कुमारी ने रखा। मंच संचालन निर्भय कुमार सिंह ने किया। कक्षा दशम के कक्षाचार्य मनीष कुमार सिन्हा, एवं रश्मि ने अपने भैया बहनों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, कहा कि आप अपने जीवन पथ पर अग्रसर हों और सफलताओं की बुलंदियों को प्राप्त करें। विद्यालय के संरक्षक त्रिवेणी साहू ने अपनी संवाद में भैया बहनों को सफलता प्राप्ति के मंत्र प्रदान किए।

साहू समाज मुखिया सुरेश साहू ने कहा कि सफलता कठिन पथ पर चलकर प्राप्त की जाती है। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप सभी देश के उज्ज्वल भविष्य हैं, आपकी सफलता में ही हमारी सफलता है। मौके पर कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, समिति सदस्य कुन्दन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस रवि शंकर प्रियदर्शी ने किया।विद्यालय परिवार ने अपने भैया बहनों की सफलता की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular