TatiJhariya News: टाटीझरिया थाना क्षेत्र बरकट्ठा अंतर्गत खैरा पंचायत कारीचट्टान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है बता दे कि राहगीरों ने देखा कि एक व्यक्ति खैरा बरकट्ठा रोड कारीचट्टन के सामने सड़क पर बाइक पड़ा हुआ है सामने खून के धब्बे थे बगल में एक मोटरसाइकिल पल्सर जिसका नंबर JH 02B- 00746 है जो वही खड़ा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाटीझरिया थाना और स्थानीय मुखिया को दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि यह चुरचू का रहने वाला है परिजनों को सूचना मिल गई है आवेदन आने पर कानूनी प्रक्रिया किया जाएगा यह घटना कैसे घटी अभी पता नहीं चल पाया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही टाटीझरिया मां सति आरोग्य होस्पीटल के पास लुना सवार गोधिया निवासी द्वारिका महतो एवं उनकी पत्नी को वाहन के ठोकर लगने से घायल हो गया।
TatiJhariya News: दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
RELATED ARTICLES