Thursday, April 24, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: ग्रामीणों को हो रही है परेशानी मौके पर पहुंचे विधायक

Hazaribagh News: ग्रामीणों को हो रही है परेशानी मौके पर पहुंचे विधायक

Hazaribagh News: चलकुशा प्रखंड के ग्राम पंचायत मसकेडीह में रेलवे लाइन के घेराबंदी से ग्रामीणों को हो रही समस्या के निष्पादन को लेकर विधायक अमित कुमार यादव मसकेडीह रेलवे फाटक पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराते हुए बताया कि रेलवे के द्वारा किए जा रहे घेराबंदी से ग्रामीणों को एक तरफ से दुसरे तरफ़ आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है।

मसकेडीह गांव के बिचौ बिच से हावड़ा नई दिल्ली रेलवे लाइन गुजरी है।जिस वजह से गांव के लोगों को एक तरफ से दूसरे तरफ आना-जाना लगा रहता है। सबसे बडीं समस्या तब होती है जब लोगों को श्मशान घाट, कब्रिस्तान और छोटे-छोटे बच्चों को रेलवे लाइन गुजर कर विद्यालय आना जाना पड़ता है। वहीं विधायक ने लोगों से कहां की इस मामले को लेकर धनबाद डीआरएम से बात हुई है। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में तीन और रेलवे अंडरपास की मांग की गई है।जिसमें मसकेडीह का भी नाम है। हमारे द्वारा इस मामले को सदन में रखा गया था। और आने वाले समय में भी सदन में रखा जाएगा एवं मुख्यमंत्री से मिल कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान को लेकर बात की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular