Friday, January 10, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: बीईईओ ने योगदान दिया, शिक्षाविदों ने दी बधाई

Barkagaon News: बीईईओ ने योगदान दिया, शिक्षाविदों ने दी बधाई

Barkagaon News: बड़कागांव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने बड़कागांव में पुनर्स्थापना के पश्चात उन्होंने बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रभार ग्रहण कर योगदान दिया।पुणः प्रभार ग्रहण करने पर प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी एवं शिक्षक संघ ने बुके देकर व माला पहनाकर बधाई दिया।

बीईईओ जवाहर प्रसाद ने कहा कि प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत की तमाम शिक्षा कर्मी एवं शिक्षक सब मिलकर कार्य करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में बड़कागांव का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान एवं शिक्षा से संबंधित तमाम तरह की रिपोर्ट समय पर शिक्षकों के सहयोग से ही संभव है।यहां की शिक्षक काफी मेहनती है।बीपीएम प्रहलाद गुप्ता ने कहा कि सभी के सहयोगात्मक से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रधान किया जा सकता है।एकीकृत संघर्ष मोर्चा के प्रखंड के शमशेर आलम ने कहा कि निश्चित तौर पर पूर्व की भांति सभी का सहयोग रहेगा और शिक्षा से संबंधित तमाम तरह के रिपोर्ट क्षेत्र के सहायक अध्यापक समय पर निष्पादित करेंगे और विभाग की आदेश व निर्देश का साक्षर पूर्व की भांति पालन करेंगें। इनके पुनर्पदस्थापन से शिक्षकों में एक नई उम्मीद जगी है।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से बीपीएम प्रहलाद गुप्ता , शंभू शरण दास , शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष चेतलाल राम, अवधेश कुमार, एकीकृत संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम , कनीय अभियंता कालेश्वर महतो , सहायक अध्यापक गंगाधर लोहरा , अवध किशोर यादव , राज कुमार , सुनील कुमार रजक , बीरेंद्र कुमार , अनुज कुमार गोप , विश्वनाथ कुमार, धर्मेंद्र कुमार , सागर कुमार गुप्ता , रंजीत नाग सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular