Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत के गरजामो में बढ़ते ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर सरकारी योजना के तहत पंसस आयशा खातून ने 25 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। राज्य सरकार की और से वृद्ध, निर्धन, दिव्यांग व असहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व जिप प्रतिनिधि मो कयूम एवं रमजान अंसारी भी मौजूद थे।
वहीं पंसस आयशा खातून ने कहा कि सरकार द्वारा योजनांतर्गत प्रखंड में बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर कंबल का वितरण किया जाना है। वहीं लाभुकों में कुंजल रविदास, मोसोमात पार्वती, मोसोमात देवली, तेजनी मोसोमात, सुकनी मोसोमात, रधिया मोसोमात, मूर्ति मोसोमात, रोहणी मोसोमात, बिश्नी मोसोमात, जब्बार मियां, बंधनी मोसोमात, पचिया मोसोमात, सफ़ीना खातून, आमना खातून, मेहरून खातून, लीला मोसोमात, नसीबन खातून, सलेहा खातून, एवं बसरली मियां शामिल है। मौके पर हनीफ मियां, अफजल अंसारी, धुपाल दास एवं गुड्डन दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।