Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: गुड़ियों से जायरीनों की जत्था अजमेर के लिए हुए रवाना

Barhi News: गुड़ियों से जायरीनों की जत्था अजमेर के लिए हुए रवाना

Barhi News: अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के मोईन उद्दीन चिश्ती के दरगाह पर 813 वें उर्स के मौके पर बरही प्रखंड ग्राम गुड़ियो से जायरीनों की जत्था रवाना हुए। जिसकी खातिर में अल्पसंख्यक महासमिति अध्यक्ष मो. कैयूम, समाजसेवी पप्पू खान, शोएब अख्तर ने दुआ की।

वही जायरीनों से क्षेत्र की तरक्की के साथ-साथ प्रदेश एवं पूरे मुल्क में अमन चैन स्थापित रहे, इसके लिए दुआ करने की अपील की। जायरीनों की जत्था में अली मियां, कमरुद्दीन, हनीफ मियां, जफर मियां, शौकत अली, अनवर अली आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular