Barkagaon News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर बड़का गांव समाधान भवन में कांग्रेसियों ने शोक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता बड़का गांव प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर चौबे तथा संचालन गौतम कुशवाहा ने किया ।इस दौरान लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया ।
मौके पर विशेश्वर नाथ चौबे ने कहा कि आर्थिक रूप से देश की प्रगति में डॉ मनमोहन सिंह की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर विशेश्वर नाथ चौबे, गौतम कुशवाहा, विजय पासवान, सुनील कुमार ,मजहर आलम व मोहम्मद रफीफुल शामिल थे।