Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: सीमेंट एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, भुक्तभोगी ने थाना...

Barhi News: सीमेंट एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, भुक्तभोगी ने थाना में दिया आवेदन

Barhi News: बरही पटना रोड स्थित जय माता दी सीमेंट दुकान में मंगलवार बीते रात्रि अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी मिलते अगले दिन उक्त दुकान का संचालक विजय यादव ने बरही थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि बीते रात्रि करीब 9 बजे प्रत्येक दिन की तरह मैं अपना दुकान को बंद करके अपना घर चला गया। जब बुधवार को सुबह 8 बजे मै आया तो देखा कि मेरा दुकान का अल्बेस्टर टूटा हुआ है।

अंदर जाकर देखा तो गल्ले में सेल का करीब 35 हजार नकद राशि गायब है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरे दुकान के बगल में मेरा भाई संजय यादव का प्राची इलेक्ट्रॉनिक दुकान का अल्बेस्टर तोड़कर उसमे करीब 20 हजार की चोरी कर ली गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब मैने देखा तो पता चला कि रात के करीब 12:45 में एक अज्ञात युवक चेहरा में मास्क लगाकर दुकान का अल्बेस्टर तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखा नकद राशि लेकर फरार हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular