Barkagaon News: बादम मुख्य चौक मिडिल स्कूल के समीप एंबीशन कंप्यूटर कोचिंग सेन्टर का उद्घाटन प्रमुख फुलवा देवी ने फीता काटकर किया। कंप्यूटर कोचिंग सेंटर संचालक अमित कुमार सोनी ने बताया की बादम में कंप्यूटर सेन्टर ना होने के कारण विद्यार्थियों को दूर जाना पढ़ता था, जिसको देखते हुवे बादम में कंप्यूटर क्लास खोलने का निर्णय लिया।
मौके पर हरली उच्च विद्यालय के शिक्षक सिकंदर कुमार साहू,बिंदेश्वर कुमार, विनायक प्रभाकर,भुईयां समाज प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम ,वीरेंद्र दास ,धनेश्वर दास, शंकर राम, गिरजा भुईयां, अरविंद कुमार, सुदामा, नेहा कल्पना, आदि उपस्थित थे।