Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh: खिरगांव स्थित शमा लाइब्रेरी में वार्ड पार्षद 29 मीना देवी प्रजापति...

Hazaribagh: खिरगांव स्थित शमा लाइब्रेरी में वार्ड पार्षद 29 मीना देवी प्रजापति की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन संपन्न

Hazaribagh News: खिरगांव स्थित “शमा लाइब्रेरी” Shama Library में रविवार को सुबह 10 बजे आम सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन वार्ड पार्षद 29 मीना देवी प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ। इस सभा में लाइब्रेरी के सचिव मो. मुस्तकिम उर्फ मंडुल ने बताया कि यह लाइब्रेरी 1971 ई. से संचालित है और पिछले 53 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रही है।

लाइब्रेरी ने शिक्षा के क्षेत्र में ना सिर्फ सराहनीय कार्य किया, बल्कि राष्ट्रहित में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। सभा में उपस्थित वार्ड पार्षद 32 सुनिता देवी ने लाइब्रेरी के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति स्वर्गीय मंजीत यादव इस लाइब्रेरी के संरक्षक थे और वे लाइब्रेरी के विकास कार्यों में सक्रिय रहते थे। उन्होंने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।

मीना देवी प्रजापति, जिनकी अध्यक्षता में यह आम सभा आयोजित हुई, ने लाइब्रेरी के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। वार्ड पार्षद टिंकू खान ने लाइब्रेरी के कार्यों की सराहना की और लाइब्रेरी में शौचालय एवं पानी की सुविधा के लिए चापानल की व्यवस्था करने का वादा किया।

पूर्व वार्ड पार्षद नेज़ाम उद्दीन ने लाइब्रेरी में मौजूद कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया। लाइब्रेरी के सरपरस्त मो. मुमताज ने लाइब्रेरी के विकास के लिए हर संभव मदद का वचन दिया।

लाइब्रेरी के अध्यक्ष मो. जमाल अहमद ने मंच संचालन और कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय मंजीत यादव के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा गया।

इस आयोजन में लाइब्रेरी के सचिव मो. मुस्तकिम उर्फ मंडुल, वार्ड पार्षद टिंकू खान, वार्ड पार्षद सुनीता देवी, वार्ड पार्षद मीना देवी प्रजापति, पूर्व वार्ड पार्षद नेज़ाम उद्दीन, समाजसेवी खालिद भाई, समाजसेवी सचिदानंद पांडेय, लाइब्रेरी के सरपरस्त मो. मुमताज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कोलेश्वर राय, संतोष राम, शाहबाज, उपेंद्र राम, शांति देवी, नाहिदा परवीन, यास्मीन परवीन, प्यारे, इशाक, फहीमुद्दीन, काशिफ अदीब, उस्मान कादरी, मो. खालिद, पूजा देवी, विक्की विश्वकर्मा, मनोज यादव, मो. सैफ, मो. अख्तर, हाजी परवेज़ आलम, इरशाद आलम, मो. कैफ़ी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

इस आम सभा ने न केवल शमा लाइब्रेरी के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि इसके भविष्य के विकास और उन्नति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। लाइब्रेरी की दीर्घकालीन सेवा और समाज में इसके योगदान को सराहना मिली, जिससे भविष्य में और अधिक सुधार और विकास की उम्मीद बंधी।

RELATED ARTICLES

Most Popular