Wednesday, April 23, 2025
HomeEntertainmentभोजपुरी फिल्म “Layak Hu Mai Naalayak Nahi” का आधिकारिक ट्रेलर आउट, बाप-बेटे...

भोजपुरी फिल्म “Layak Hu Mai Naalayak Nahi” का आधिकारिक ट्रेलर आउट, बाप-बेटे के रिश्तों की दिल छू लेने वाली कहानी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, अखिलेश शिव वर्मा और प्रीति मौर्य स्टारर फिल्म “लायक हूँ मैं नालायक नहीं” Layak Hu Mai Naalayak Nahi का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 4 सेकेण्ड का है।

फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते पर केंद्रित है, जिसमें सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने को बड़े ही संवेदनशील तरीके से दर्शाया गया है। ट्रेलर में संजय पांडेय, अखिलेश शिव वर्मा, और प्रीति मौर्य जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार अदाकारी से किरदारों में जान डाल दी है। इनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को ट्रेलर के हर फ्रेम से जोड़े रखती है।

“लायक हूँ मैं नालायक नहीं” का निर्माण N2IT मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता भास्कर महेश्वरी और निर्देशक विकास श्रीवास्तव हैं। निर्देशक विकास श्रीवास्तव ने फिल्म को लेकर कहा, “यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक संदेश भी है, जो हर परिवार को जोड़ने और रिश्तों की अहमियत समझाने का काम करेगी।”

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे संजय पांडेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म की कहानी हमारे समाज के हर परिवार से जुड़ी हुई है। यह फिल्म बताती है कि रिश्तों की गहराई को समझने और उसे निभाने की कितनी जरूरत है। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं।”

फिल्म को बेहतरीन बनाने में इसके तकनीकी पक्ष की भी अहम भूमिका रही है। फिल्म की कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है और डीओपी (कैमरामैन) सुरेश मोहंती हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। संगीतकार राजुल चौधरी, गीतकार राजुल चौधरी और कोरियोग्राफर विवेक थापा है। संपादक जीतेन्द्र जीतू और डीआई शोएब अंसारी है। फिल्म भोजपुरी भाषा में बनी है और इसका संगीत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा उपलब्ध कराया गया है। “लायक हूँ मैं नालायक नहीं” एक ऐसी फिल्म है, जो हर परिवार के सदस्यों को रिश्तों की अहमियत को महसूस कराएगी। यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों और जिम्मेदारियों के महत्व को बड़ी ही खूबसूरती से पेश करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular