Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsHazaribagh News: तीन बच्चियों का अपहरण कर ले जा रहे चोर को...

Hazaribagh News: तीन बच्चियों का अपहरण कर ले जा रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा

Hazaribagh News: चलकुशा थाना क्षेत्र के बडानो जंगल में कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलोकरी से तीन बच्चों को मोटरसाइकिल संख्या जे एच 12 एम 8896 से उठाकर चलकुशा थाना क्षेत्र के बडानो जंगल में रखा था. सोहानी कुमारी (9 वर्ष), आरूही कुमारी पिता गणेश साव (5 वर्ष) दोनों कोडरमा जिला के जयनगर थाना के तिलोकरी की रहने वाली है तथा कल्याणी कुमारी पिता बिन्दे साव (7 वर्ष) जिला नवादा बिहार की रहने वाली है जो अपने बुआ की घर रह रही थी. तीनों को मंजूर आलम पिता साबिर अली गरजामु, थाना बरही जिला हजारीबाग का रहने वाला है जिसके पास से दो आधार कार्ड, एक राशन कार्ड पाया गया है।

वह बच्चियों को चाउमिन खिलाने के बहाने आपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर चलकुशा के बडानो जंगल ले गया और बच्चियों को कहा कि सोर मचाने मर गला रेत देंगे. सोहानी कुमारी पिता गणेश साव (9 वर्ष) ने किसी तरह जंगल से भाग कर खलिहान में काम कर रहे लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद तीनों बच्चियों एवं अपहरणकर्ता को चलकुशा पुलिस के हवाले कर दिया.यह घटना पुरे क्षेत्र में आग कि तरह फेल गई । जिसकी सुचना सुन कर बच्चियों के परिजन चलकुशा थाना पहुंचे और सकुशल देखकर चैन की सांस ली. थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा इसकी जांच पड़ताल कर आरोपी को उचित कार्रवाई के लिए न्याय हिरासत में भेज दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular