Barhi: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़लाही मोड़ के समीप हुई दर्दनाक सड़क हादसा में पिकअप चालक की मौत हो गई। मृतक का पहचान मनीरूल हक उम्र करीब 24 वर्ष पिता कबीर उल हक ग्राम कौन्दापुकुर थाना सिद्दतपुर जिला उत्तर चौबीस परगना बंगाल निवासी के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप चालक मनीरूल हक पिकअप में मछली लेकर बंगाल से यूपी जा रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना बरही पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण गड़लाही मोड़ डेंजर जोन बन गया है। लगातार यहां सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे है बावजूद इसके एनएचएआई द्वारा यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।