Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत के ओरपरता में ग्यारह हजार बोल्ट के हाई – टेंशन बिजली तार के गिरने से निकली चिंगारी से खलिहान में रखा धान का दौ सौ से अधिक बोझा जलकर खाक हो गया। यह खलिहान गांव के ही संतोष राणा का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात करीब 3 बजे खलिहान के ऊपर से गुजरा हुआ 11 हजार बोल्ट का तार टूटकर गिर गया। जिसके कारण उससे निकली चिंगारी से खलिहान में रखे करीब 200 धान का बोझा में आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की परंतु निष्फल रहे।
भुक्तभोगी हीरालाल राणा पिता स्व केशव राणा ने बताया कि धान जल से करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं धान जल जाने से भुक्तभोगी का सालों भर का अनाज खत्म हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर तार के कारण धान के फसल को नुकसान हुआ है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जगह – जगह बिजली के जहर तार लटक रहे है लेकिन विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है। वहीं भुक्तभोगी ने वरीय अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग की है।