Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम ने बरहीडीह आंगनबाड़ी कोड संख्या 320 एवं कोड संख्या 325 आंगनबाड़ी केंद्र में 50 नौनिहालों के बीच स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान मुखिया शमशेर आलम ने कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड केडी मौसम में स्वेटर दिया जा रहा है।
बच्चे एक जैसा स्वेटर पहनकर आएंगे तो काफी अच्छे लगेंगे। साथ ही साथ इन्हें ठंड से भी राहत मिलेगी। वहीं उन्होंने अभिभावकों से प्रतिदिन अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने का अपील किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो टिंकू आलम, सेविका सुमन देवी, लक्की ठाकुर, एवं विक्की सिंह समेत दर्जनों छोटे – छोटे बच्चे मौजूद थे।