Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsHazaribagh News: आरएनवाईएम कॉलेज की छात्रा मनीषा कुमारी ने दौड़ में प्राप्त...

Hazaribagh News: आरएनवाईएम कॉलेज की छात्रा मनीषा कुमारी ने दौड़ में प्राप्त की द्वितीय स्थान

Hazaribagh News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग VBU Hazaribagh द्वारा 4 एवं 5 दिसंबर 2024 को इंटर कॉलेज एथलीट 2024-25 का आयोजन संत कोलंबस महाविद्यालय हजारीबाग के प्रांगण में किया गया। जिसमें रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही की छात्रा मनीषा कुमारी पिता राजकुमार यादव ने 5000 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

मनीषा कुमारी सेमेस्टर वन की छात्रा है। मनीषा कुमारी की इस उपलब्धि पर रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही के शासी निकाय के अध्यक्ष व बरही विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव, सचिव परमेश्वर यादव, प्राचार्य डॉ विमल किशोर, खेलकूद प्रभारी व टीम मैनेजर डॉ. बद्री साव, इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अरुणा रानी, अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ संजय कुमार बर्नवाल, राजनीति शास्त्र विभाग के डॉक्टर अजय रविदास, इतिहास विभाग के डॉक्टर कुमारी सुषमा, डॉ. संगीता चौधरी, राजनीति शास्त्र के डॉ. अजय रविदास, प्रो. संजय बक्सी, समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टर गिरधारी यादव, डॉ एसी बसु, डॉ अजय कुमार रंजन, भूगोल विभाग के डॉ. अरुण कुमार रामानुज, उर्दू विभाग के डॉक्टर नैयर इकबाल, प्रो. तमन्ना प्रवीन, प्रो. अब्बास, हिंदी विभाग के विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हीरामन साहु. प्रो. जागेश्वर यादव, डॉ सीमा सिन्हा, कॉमर्स विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर बी डी मोदी, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ महेश यादव, अर्थशास्त्र के डॉ अंजली कुसुम ओम, प्रोफेसर बबीता कुमारी, अंग्रेजी के डॉ अजय प्रताप सिंह, दर्शन शास्त्र के डॉ सरिता सिन्हा, प्रधान लिपिक दिनेश्वर प्रसाद यादव, लेखा पाल नागेश्वर यादव आदि सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने शुभ कामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular