Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsTatiJhariya News: 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से...

TatiJhariya News: 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत

TatiJhariya News: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के चिरूआं में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मंडपा निवासी डुगी सिंह पिता पूरण सिंह के एक भैंसे की मौत हो गई है। बताया जाता है कि सोमवार को चिरूआं में 11 हजार वोल्ट के करंट प्रवाहित तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। वहीं चर रहे भैंसा तार के चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। बता दें कि पिछले पांच दिनों से हाथियों का चहलकदमी चिरूआं जंगल में ही है। दिन के उजाले में हाथी जंगल में रहते हैं और शाम होते ही फसलों को बर्बाद करना शुरू कर देते हैं।

लोगों का कहना है कि हाथियों द्वारा बिजली खंभे के हिलाने से तार टूट कर गिरा होगा। खैरियत रहा कि तार के चपेट में हाथी नहीं आए। इससे पहले हाथियों ने डुगी सिंह के धान की फसल को भी बर्बाद किया था। उसने अंचलाधिकारी टाटीझरिया, वन और बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular