Bishnugarh News: शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई महिला के घर में ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली। घर पहुंचने पर महिला को चोरी का पता चला। इसे लेकर पीड़िता ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता प्रखंड की रमुवां निवासी मो. देवकी पति स्व. मुनीलाल साव ने आवेदन में कहा है कि वे बीते बुधवार को अपने घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए दारू गई थी।
गुरूवार की सुबह जब अपने घर पहुंची तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर दाखिल होने पर कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। बक्सा और अलमीरा भी खुला हुआ है। छानबीन में पता चला कि अलमीरा में रखे हुए सोने-चांदी के सभी जेवर और नकदी रूपये गायब है। पीड़िता महिला ने बताया है कि चोरी गए जेवरों की अनुमानित कीमत तीन लाख रूपए और नकदी बीस हजार रूपये की चोरी हुई है। इसके अलावा घर में रखे हुए कुछ जरूरी कागजात भी गायब पाए गए। पीड़िता ने संदेह जताया है कि शादी समारोह में जाने की खबर के बाद चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आवेदन पाकर पुलिस महिला के घर पहुंची और अपने स्तर से गहनता से छानबीन की। पुलिस घटना के बाद कार्रवाई में जुटी है।