Sunday, March 9, 2025
HomeLatest Newsमुखिया ने चापाकल का कराया रिपेयरिंग

मुखिया ने चापाकल का कराया रिपेयरिंग

चलकुशा:-प्रखंड के ग्राम बरियौन में दुर्गा मंदिर परिसर का चापानल खराब हो गया था। जिस पर मसकेडीह पंचायत की मुखिया किरण देवी ने अपने निजी खर्च से रिपेयरिंग मिस्त्री बुलवा कर रिपेयरिंग करवाया। मौके पर विक्रमादित्य सिंह, वार्ड सदस्य कपील सिंह , नागेश्वर साव, विजय दास,मिठू ठाकुर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular