- समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराना आवश्यक, शिविर का लाभ उठावें : प्रमुख
TatiJhariya News: राज्य सरकार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , टाटीझरिया में जांच शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन , प्रमुख संतोष मंडल,उप प्रमुख रवि वर्णवाल,बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, डॉ अरुण कुमार सिंह,निधि नारायण,मुखिया डहर भंगा रेखा देवी ,टाटीझरिया मुखिया सुरेश यादव, पंसस पुष्पा देवी,मिथलेश पाठक,कैलाशपति सिंह,महेश अग्रवाल,उपेंद्र पांडेय, योधी प्रसाद यादव,सुरेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको साल में कम से कम एक बार अपनी स्वास्थ्य की जांच करानी ही चाहिए। सरकार द्वारा समय – समय पर शिविर लगाया जाता है,इसका लाभ उठाना चाहिए। बीडीओ ने कहा कि काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचें और स्वास्थ्य की जांच कराए,यह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है। डॉ ए के सिंह ने कहा कि जैसे हमलोग पोलियो से,मलेरिया से और चेचक से लगभग मुक्ति पा लिए हैं,वैसे हीं हमे कुष्ठ से मुक्ति पाना है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है,उसमें आप सब जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जांच किया जा रहा था।जिसमें आंख स्पेशलिस्ट, दंत चिकित्सक,जनरल वार्ड,बीपी -शुगर आदि का जांच ,कुष्ठ जांच,मलेरिया जांच और योग द्वारा रोगों से मुक्ति शिविर भी लगाया गया था। शिविर में डा सैयद जफर हसन,डा रविशंकर प्रसाद, डॉ होरो, डॉ शिवांगी, डॉ प्रशांत, पुष्पा श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार,नीरज कुमार,सतीश कुमार,कविता कुमारी किरण सौरभ,शिव शंकर पांडेय,स्नेहलता सिन्हा,पूनम कुमारी,विनय कुमार,बैजनाथ कुमार, समेत क्षेत्र की सहिया समेत अन्य उपस्थित थे।